Overdue राहत योजना किसानों को मिलेगा फायदा

By Purnea Mahila College

Published On:

Follow Us

Overdue Relife Scheme: राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्री श्रीमान भजनलाल कर शर्मा द्वारा सरकार के नए बजट घोषणा में एक नई शुरुआत की गई है जिसके तहत समय अवधि पर ब्याज को लेकर एक राहत भरी खबर सामने आई है।

वर्तमान की भजनलाल सरकार ने एक योजना 2025 26 की शुरुआत की गई है जिसमें राजस्थान के किसानों को ब्याज के मार से राहत दिलाने के लिए सरकार ने इस योजना को शुरू किया है और योजना के तहत भाजपा सरकार ने भूमि विकास बैंक के सभी पात्र समय अवधि पार लोन को ब्याज में राहत देने को लेकर ऐलान कर दिया है।

भूमि विकास बैंक जोधपुर सहकारी के सचिव लाल जसवंत चरण ने जानकारी देते हुए बताया कि बैंकों द्वारा वितरण समस्त लोन खाता जो 1 जुलाई 2024 को समय अवधि पास कैटेगरी में रखे गए उन सभी को इस योजना के तहत लाभ मिलेगा। सचिव ने आगे अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए लोन को दे राशि का न्यूनतम 25% भाग 30 जून 2025 तक बैंक में जमा करने पर इस योजना के लाभार्थी होंगे।

Breaking News:-  Govt Employees Retirement Age: सरकारी कर्मचारियों के रिटायरमेंट आयु को बढ़ाने को लेकर सरकार का आदेश जारी

सरकार की किसानों के लिए शानदार पहल

Overdue Relife Scheme:राजस्थान की वर्तमान बीजेपी सरकार इसके मुख्यमंत्री श्रीमान भजनलाल जी द्वारा किसानों के हित को देखते हुए उनके लिए शानदार योजना का शुभारंभ किया है और इस योजना के लिए किसान को समय पर अवधि लोन में बहुत बड़ा लाभ देने के लिए योजना चलाई जा रही है।

इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को अपने बकाया लोन राशि का 25% हिस्सा 30 जून 2025 तक बैंक में जमा करने पर ही इस योजना के पात्र माने जाएंगे और शेष राशि अधिकतम टीम किस्तों में योजना अवधि 1 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 के बीच जमा कराई जा सकती है।

सरकार ने इसमें ब्याज राशि में बहुत ही शानदार किसानों के लिए योजना का प्रारंभ किया है भूमि विकास बैंक के सचिव ने कहा कि 2014 से 2015 तक राज्य सरकार की 5% ब्याज अनुदान योजना के तहत दिए गए और अवधि पर लोन से जुड़े किसान इस योजना में शामिल नहीं होंगे।

Breaking News:-  Govt Employees DA Hike: सरकारी कर्मचारियों के लिए डीए में बढ़ोतरी अब सैलरी एवं पेंशन इतने प्रतिशत अधिक मिलेगी

और योजना के लिए पत्र लोन धारकों की सूची बैंक के प्रधान कार्यालय और शक संबंधित शाखों के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी यदि कोई लोन के लिए पत्र सूची में शामिल नहीं है तो वह तीन दिन के भीतर अपना नाम सूची में जुड़वा सकते हैं।

Overdue Relife Scheme

Overdue Relife Scheme योजना का लाभ ऐसे लें

राजस्थान सरकार द्वारा किसानों को लोन ने राहत के लिए चलाई जाने वाली स्कीम का फायदा लेने के लिए किसानों को योजना के अंतर्गत आने के लिए 1 जुलाई 2024 से 31 मार्च 2025 के मध्य समय अवधि पर लोन की राशि जमा करने पर राहत दी जाएगी। जिसमें मूलधन बीमा प्रीमियम तथा 1 जुलाई 2024 के बाद जितना भी अमाउंट ड्यू है या चालू किस्त पर कोई भी प्रकार की राहत नहीं मिलेगी।

इस योजना का लाभ किसानों को तभी मिलेगा जब लोन समय के हिस्से में पूर्ण रूप से बकाया राशि जमा कर देगा इसके उपरांत राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली राहत राशि लोन धारा के खाते में राज्य सरकार के नाम अंकित की जाएगी।

Breaking News:-  UPSC Exam Calendar: संघ लोक सेवा आयोग 21 नई भर्तियों का एग्जाम कैलेंडर जारी

और इस योजना का मृतक लोन धारक के परिवार को भी इस योजना में लाभ मिल सकता है उसके लिए 1 जुलाई 2024 तक समय पार अवधि लोन राशि मूलधन ब्याज दंडनीय ब्याज या अन्य किसी प्रकार का खर्चा या बीमा प्रीमियम तथा 1 जुलाई 2024 के बाद की हुई राशि को सम्मिलित किया जाएगा।

ऋणी की ओर से सभी राशि जमा करने के बाद ही रात राशि के दावे राज्य सरकार को राज्य भूमि विकास बैंक की ओर से स्वीकृति के लिए भेजे जाएंगे।

भूमि विकास बैंक के सभी पत्र समय अवधि पार ऋणियों को शत-प्रतिशत राहत देने का ऐलान किया गया है।

भूमि विकास बैंक की ओर से आंकड़े सरकार को स्वीकृति के लिए भेजे जाएंगे और सरकार द्वारा इन आंकड़ों की जांच के बाद सत्यापित किया जाएगा। और किसानों को इसमें राहत देने का कार्य किया जाएगा।

x

https://purneamahilacollege.in/

Purnea Mahila College

Purneamahilacollege.in वेबसाइट का संबंध Purneamahilacollege से नहीं है, ये एक प्राइवेट न्यूज़ वेबसाइट है,जो Latest News Govt Schemes,Jobs,Admit Card ,Results,News ,Business Idea , संबंधित जानकारी प्रकाशित करता है, दी गई जानकारी संबंधित विभागों से मिलान के बाद ही आप तक पहुंचाई जाती है फिर भी आप खबर की सत्यता का प्रमाण हेतु संबंधित विभाग से खबरों का मिलान जरूर करें

Leave a Comment