Gold Crash New Rate Update : सोने की कीमतों में फिर गिरावट 10 ग्राम सोना 55798

By Purnea Mahila College

Published On:

Follow Us

Gold Crash New Rate: सराफा बाजार में सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है काफी लंबे समय से सोने की कीमत में बढ़ोतरी देखी जा रही है पिछले कुछ समय से सोने की कीमत फिर से लगातार बढ़ रही है लेकिन बीच में सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई थी यह अमेरिकी वर्तमान सरकार द्वारा लगाए गए नए टैरिफ नियम की वजह से हुआ।

और इस नियम को लागू करने की वजह से अमेरिका और चीन के बीच में व्यापारिक स्तर पर युद्ध की स्थिति बन गई और बाद में दोनों के बीच में समझौता हुआ लेकिन उसके बाद भी सोने की कीमत अभी तक लगातार उतार-चढ़ाव के साथ ही चल रही है।

हिंदुस्तान लाइव रिपोर्ट के मुताबिक सोने के सराफा बाजार में किम तो मैं गिरावट देखने को मिली जबकि चांदी के भाव में उत्साह लाया 24 कैरेट सोने की कीमत में 89 रुपए की गिरावट दर्ज हुई और चांदी में ₹801 की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

इसी के साथ 24 कैरेट सोने की शुरुआत की भाव 95382 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 97710 प्रति किलो 10 ग्राम के साथ भाव दर्ज किया गया आपको बता दें कि 14 कैरेट सोने का भाव 53 रुपए टूटकर 55798 रुपए प्रति 10 ग्राम तक आ गया।

सोने की कीमतों में फिर उतार-चढ़ाव (Gold Crash New Rate)

सबको बता दे की 24 कैरेट सोने की कीमत में नवयसी रुपए की गिरावट दर्ज की गई और 95000 प्रति 10 ग्राम पर भाव खुला जबकि 22 कैरेट सोना दोपहर तक ₹81 की कमी के साथ 87370 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा और 18 कैरेट सोने की कीमत ₹67 की गिरावट के साथ 71537 रुपए प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट सोने की कीमत 53 रुपए टूटकर 55798 रुपए प्रति 10 ग्राम पर दर्ज की गई।

सोने की कीमतें विभिन्न स्तरों पर निर्भर करती हैं जिसमें अमेरिकी करेंसी की और भारतीय रुपए की उतार चढ़ाव की स्थिति और अन्य कहीं कारक है जो सोने की कीमतों को प्रभावित करते हैं।

Gold Crash New Rate

जानकारी के लिए बता दे की तीन पट्टी से जीएसटी मिलकर आज सोना 98243 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 100641 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बिका सराफा बाजार में सोना भी अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से केवल 3778 रुपए सस्ता है और 22 अप्रैल 2025 को सोना 99 हजार सो रुपए प्रति 10 ग्राम का सबसे उच्चतम रिकॉर्ड को तोड़कर हाईएस्ट रिकॉर्ड पर दर्ज किया गया।

उसके बाद सोने की लगातार कीमतों में गिरावटी दर्ज की जा रही है एवं इस साल सोने की कीमत लगभग 19642 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी में 11693 रुपए प्रति किलोग्राम की वर्दी हुई है और 31 दिसंबर 2024 को सोना 76045 रुपए प्रति 10 ग्राम पर और चांदी 85680 रुपए प्रति किलो ग्राम के भाव से बिक रहा था लेकिन इस वर्ष सोने में बहुत ही खतरनाक वृद्धि के साथ हाईएस्ट रिकॉर्ड दर्ज कर रहा है।

x

https://purneamahilacollege.in/

Purnea Mahila College

Purneamahilacollege.in वेबसाइट का संबंध Purneamahilacollege से नहीं है, ये एक प्राइवेट न्यूज़ वेबसाइट है,जो Latest News Govt Schemes,Jobs,Admit Card ,Results,News ,Business Idea , संबंधित जानकारी प्रकाशित करता है, दी गई जानकारी संबंधित विभागों से मिलान के बाद ही आप तक पहुंचाई जाती है फिर भी आप खबर की सत्यता का प्रमाण हेतु संबंधित विभाग से खबरों का मिलान जरूर करें

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment