Electricity Meter मीटर रीडर 8वीं 10वीं पास बिना परीक्षा वेतन ₹22500

By Purnea Mahila College

Published On:

Follow Us

Electricity Meter Reading Reader: बिजली विभागों में मेट्रो की नियमित रीडिंग के लिए मीटर रीडरों की बहुतायत मात्रा में आवश्यकता है इसको लेकर बिजली विभागों ने मी रीडरों के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। विभिन्न बिजली वितरण कंपनियों मे अलग-अलग जगह पर मीटर विद्रोह की आवश्यकता है।

आप भी बेरोजगार हैं, और 10वीं या 8वीं पास है, तो आपके लिए बिजली विभागों में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। बिजली विभाग में सकुशल और कार्यशील व्यक्ति की सख्त आवश्यकता है इसके लिए विभागों ने नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे हैं।

बिजली विभागों में कार्य करने के लिए आपको भारतीय किसी भी राज्य के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और आवेदन प्रक्रिया भी ऑनलाइन माध्यम से प्रारंभ कर दी गई है मीटर रीडर के लिए आवेदन ऑनलाइन तरीके से ही भरे जाएंगे।

Electricity Meter Reading Reader आवश्यक योग्यताएं

बिजली विभाग के मीटर रीडरों के लिए आवेदन करने वाले समस्त उम्मीदवारों के लिए योग्यता न्यूनतम आठवीं और 10वीं पास निर्धारित की गई है किसी भी राज्य की बोर्ड या संस्थान से आठवीं दसवीं पास उम्मीदवार अपना आवेदन भर सकते हैं।

बिजली वितरण कंपनियों मे मीटरों की नियमित रीडिंग लेने के लिए मीटर रीडर की आवश्यकता होती है इसके लिए युवा होशियार और कार्य करने के प्रति कुशल व्यक्ति की आवश्यकता होती है अगर आप भी बिजली मीटर रीडर के लिए आवेदन करने के इच्छुक है तो अपना आवेदन कर सकते हैं।

Electricity Meter Reading Reader

 

इलेक्ट्रिसिटी वितरण कंपनियां मेट्रो में किसी भी प्रकार की धांधली को रोकने एवं समय-समय पर मित्रों की नियमित जांचों के लिए मीटर रीडर को तैनात करती है जिससे उनमें समय पर देख रहे हो सके और किसी भी प्रकार की धाधंली से बचा जा सके।

  • मीटर रीडर के लिए आवेदन के लिए न्यूनतम आठवीं दसवीं पास होना आवश्यक
  • आर आयु कम से कम 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आठवीं पास या 10वीं पास और इलेक्ट्रिक सिटी विभाग में डिप्लोमा।
  • बिजली से संबंधित कार्य करने में कुशलता
  • दो पहिया वाहन की आवश्यकता।
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • ईमानदार और कार्य करने के पीछे सकुशल होना।
  • शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ।
  • इलेक्ट्रिक विभाग में काम से कम 6 महीने तक का कार्य किया होना।

इलेक्ट्रिसिटी मीटर रीडर के लिए 6 दिवस का कार्य दिवस रहेगा और साप्ताहिक अवकाश मिलेगा।

मीटर रीडर के बारे में संपूर्ण ट्रेनिंग का भी प्रावधान इसमें आपको मिलेगा ट्रेनिंग के साथ-साथ वेतन भी दिया जाएगा।

दो पहिया वाहनों में पेट्रोल का खर्चा बिजली वितरण कंपनी की ओर से दिया जाएगा आपके पास दो पहिया वाहन होना आवश्यक है।

Electricity Meter Reading Reader का कार्य प्रणाली और वेतन

बिजली विभाग में मीटर रीडर के लिए मीटर रीडरों को समय-समय पर मीटरों की रीडिंग लेने का कार्य और अवैध कनेक्शन के बारे में बिजली वितरण कंपनियों को सूचित करना एवं किसी भी प्रकार की बिजली चोरी के संबंध में बिजली वितरण कंपनियों को आगाह करना। एवं किसी भी प्रकार के अवैध कनेक्शन संचालित हो रहे हैं, तो उन कनेक्शन को तुरंत प्रभाव से काटना।

इस कार्य के लिए बिजली वितरक कंपनियां आपको मीटर रीडर के रूप में तैनात करेगी और आपको 6 दिवस तक कार्य करना होगा और एक साप्ताहिक अवकाश भी दिया जाएगा एवं शुरुआत में आपको 8000 से ₹10000 तक का वेतन मिलेगा उसके बाद धीरे-धीरे वेतन में बढ़ोतरी होगी और 18 से 20000 तक का वेतनमान भी दिया जाएगा।

Electricity Meter Reading Reader बिजली मीटर रीडर के लिए आवेदन करने का तरीका

बिजली मीटर रीडर के लिए उम्मीदवार अधिकारी का वेबसाइट के माध्यम से निम्न अनुसार अपना आवेदन कर सकते हैं:-

  • Apprenticeshipindia.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें।
  • अब आपके सामने अप्रेंटिसशिप ऑपच्यरुनिटीज का विकल्प दिखाई देगा उसको चयन करना है।
  • अप्लाई फॉर थे ऑपच्यरुनिटीज पर क्लिक करके आपको अपना आवेदन भरना है।
  • अगर आपने वन टाइम रजिस्ट्रेशन कंप्लीट किया है तो सीधा आवेदन कर सकते हैं अन्यथा आपको अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करना है।
  • उसके बाद आपसे जो भी मांगी गई दस्तावेज जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड फोटो इमेल आईडी अपने शैक्षणिक योग्यता से संबंधित संपूर्ण दस्तावेज को अपलोड करें।
  • अब आपको ओटीपी मिलेगा ओटीपी दर्ज करने के बाद आपका वन टाइम रजिस्ट्रेशन सत्यापित हो जाएगा और उसके बाद आप आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन करने के बाद आवेदन संख्या को नोट करके रखें।

Apprenticeshipindia.gov.in सेंट्रल गवर्नमेंट की आधिकारिक वेबसाइट है जिसके द्वारा अप्रेंटिसशिप jobs दिए जाते हैं।

बिजली मीटर रीडर के लिए आवेदन 8वीं 10वीं 12वीं पास:-यहां से आवेदन करें

x

https://purneamahilacollege.in/

Purnea Mahila College

Purneamahilacollege.in वेबसाइट का संबंध Purneamahilacollege से नहीं है, ये एक प्राइवेट न्यूज़ वेबसाइट है,जो Latest News Govt Schemes,Jobs,Admit Card ,Results,News ,Business Idea , संबंधित जानकारी प्रकाशित करता है, दी गई जानकारी संबंधित विभागों से मिलान के बाद ही आप तक पहुंचाई जाती है फिर भी आप खबर की सत्यता का प्रमाण हेतु संबंधित विभाग से खबरों का मिलान जरूर करें

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

8 thoughts on “Electricity Meter मीटर रीडर 8वीं 10वीं पास बिना परीक्षा वेतन ₹22500”

  1. Mera name suneel kumar hai aur mai Uttar Pradesh ke fatehpur district se hu maine lagbhag 3 sal tak uppcl me work kiya hai fir thodi problem ki vajah se work band karna pada aur ab mai ye job karna chahta hu maine inter tak padayi ki hai aur mai aap se bahut aasha rakhta hu ki meri problem ko samghte huye aap mughe ye job jarur denge .
    Thankyou 🙏🙏🙏🙏🙏🙏

    Reply

Leave a Comment