Free Tarbandi Scheme: कांटेदार तारबंदी योजना के तहत किसानों को मिलेंगे 45000 रुपए

By Purnea Mahila College

Published On:

Follow Us

Free Tarbandi Scheme: राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा किसानों को को कृषि करने के लिए समय-समय पर नई योजनाएं चलाई जा रही है वर्तमान में किसानों को खेत के चारों ओर बाड़ लगाने के लिए कांटेदार तारबंदी योजना का शुभारंभ किया गया है, जिसमें किसान अपने खेत के चारों ओर अपनी फसल को आवारा पशुओं से सुरक्षा करने के लिए कांटेदार तारबंदी लगवा सकता है जिसके लिए आर्थिक सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।

इस योजना के माध्यम से कृषि को बढ़ावा देना एवं किसान की फसल को आवारा पशुओं से होने वाले नुकसान से बचाना है यदि आवारा पशुओं से नुकसान कम होगा तो किसान कृषि करने के लिए अधिक उत्साहित होगा लघु एवं सीमांत वर्ग के किसानों की स्थिति आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण वह खेत के चारों ओर बाड़ नहीं लग सकता है जिसके कारण वह कम क्षेत्र में कृषि पसंद करता है सरकार की इस योजना के माध्यम से कृषि को बढ़ावा मिलेगा।

Free Tarbandi Scheme क्या है?

कांटेदार तारबंदी योजना केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा अलग-अलग चलाई जा रही है जिसके माध्यम से किसान अपने खेत या अन्य क्षेत्र की सुरक्षा करने के लिए उसके चारों ओर नुकीले कांटे वाले तारों का उपयोग कर सकते हैं जिससे जानवरों एवं अधिकृत व्यक्तियों को अंदर आने फिर रोकने में मदद होगी।

Free Tarbandi Scheme

मुख्य बातें 

कांटेदार तारबंदी आमतौर पर इस्पात के तारों से बनी होती है, जिसके कारण यह ज्यादा टिकाऊ एवं जंग से बचाव होता है। इसके ऊपर नुकीले कांटेदार तार होने की वजह से जानवर बाड़ को छूने या उसको पार नहीं कर पाते हैं किसान सुरक्षा की आवश्यकता के अनुसार बाड़ में कहीं पंक्तियों में तार लगा सकते हैं।

लाभ कांटेदार तारबंदी योजना के माध्यम से आवारा पशुओं से होने वाले फसल को नुकसान से बचाया जाएगा एवं अन्य किसी भी प्रकार की बाड़ों की तुलना में इसमें सबसे कम खर्च आता है जिसके कारण किसान अपने खेत और अन्य क्षेत्रों के चारों ओर आसानी से लगा सकते हैं एवं इसके लिए किसी भी प्रकार के रखरखाव करने की आवश्यकता नहीं होती है।

हानि इसमें तेज नुकीले एवं कांटेदार तार होने की वजह जानवर एवं आवारा पशुओं को नुकसान होता है एवं कई बार जानवर घबराहट के कारण बाड़ से कूदने की कोशिश करते हैं जिसके कारण वह तारों के अंदर फसने से जानवरों के घायल होने का खतरा रहता है यह इस बात के तारों से बने होने के कारण स्पष्ट दिखाई नहीं देती है।

Free Tarbandi Scheme कितना मिलता है लाभ

इस योजना के माध्यम से लघु एवं सीमांत वर्ग के किसानों को तारबंदी में हुए कुल लागत का 60 प्रतिशत या अधिकतम 48000 तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है एवं अन्य किसानों को कुल लागत का 50% एवं अधिकतम 40000 रुपए की राशि प्रदान करके आर्थिक सहायता पर की जाती है।

इसके अलावा आप सामुदायिक वर्ग के माध्यम से योजना का लाभ प्राप्त करने पर 70% सब्सिडी यानी अधिकतम 56000 की राशि प्रदान की जाती है।

इसके माध्यम से किसान को 400 मीटर तक की तारबंदी करने के लिए सहायता दी जाती है जबकि खेत की परिधि 400 मीटर से अधिक है तो तारबंदी किसान स्वयं को करनी होती है एवं योजना का लाभ राज किसान पोर्टल के माध्यम से आवेदन फॉर्म भरकर प्राप्त कर सकते हैं आवेदन के समय निम्नलिखित जरूरी दस्तावेज रखे गए हैं-

  1. जन आधार कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. जमाबंदी
  4. बैंक खाता विवरण
  5. अन्य आवश्यक दस्तावेज

राज किसान पोर्टल आधिकारिक वेबसाइट 

वर्तमान में Free Tarbandi Scheme राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत राज्य के मूल निवासी किसानों को लाभ प्रदान किया जाता है उनके पास न्यूनतम 0.5 सेक्टर भूमि होने चाहिए एवं दो या दो से अधिक किसान एक साथ लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो उनके लिए 1.5 हेक्टर भूमि निर्धारित की गई है।

x

https://purneamahilacollege.in/

Purnea Mahila College

Purneamahilacollege.in वेबसाइट का संबंध Purneamahilacollege से नहीं है, ये एक प्राइवेट न्यूज़ वेबसाइट है,जो Latest News Govt Schemes,Jobs,Admit Card ,Results,News ,Business Idea , संबंधित जानकारी प्रकाशित करता है, दी गई जानकारी संबंधित विभागों से मिलान के बाद ही आप तक पहुंचाई जाती है फिर भी आप खबर की सत्यता का प्रमाण हेतु संबंधित विभाग से खबरों का मिलान जरूर करें

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

1 thought on “Free Tarbandi Scheme: कांटेदार तारबंदी योजना के तहत किसानों को मिलेंगे 45000 रुपए”

Leave a Comment